Wednesday, 14 January 2015

shayari



ठोकर लगने पर न दे, पत्थर को इल्ज़ाम
अंधी दौड़ों का यही, होता है अंज़ाम

-----------------------------------------------------

आख़िर क्यूँ मानूँ भला, क़िस्मत से मैं हार जब तक मेरे पास है, मेहनत की तलवार
-----------------------------------------------------------
पैसे की पहचान यहाँ, इंसान की क़ीमत कोई नहीं... भूख है मज़हब इस दुनिया का, और हक़ीक़त कोई नहीं....
------------------------------------------------------

एक ठहरा हुआ खयाल तेरा, न जाने कीतने लम्हों को रफ्तार देता है..!

------------------------------------------------
बड़ा मीठा नशा है तुम्हारी यादों का... वक़्त गुजरता गया और हम आदी होते गए.....

--------------------------------------------------------------------
विश्वासघाती इन्सान अपनी जिन्दगी से बडा कुछ नहीं पा सकता
--------------------------------------------------------------------------
ज़िन्दगी की आधी शिकायते ऐसे ही दूर हो जाएँगी अगर लोग... 'एक-दूसरे के' बारे में बोलने की जगह 'एक-दूसरे से' बोलना सीख जाये...
----------------------------------------------------------------------------------------
ज़िन्दगी को समझने में वक़्त न गुज़ारिये थोड़ी जी कर देखे पूरी समझ में आ जायेगी....!
----------------------------------------------------------------------------------------------
"कौन किसी को क्या देता है, कौन किसी से क्या ले जाता है।" 🍃🍀🍃🍀🍃 "सबसे प्रेम के दो शब्द बोलो,तुम्हारे जेब से क्या जाता है ।"
------------------------------------------------------------------------------------------------

झूठ अगर यह है कि तुम "मेरे" हो, तो , मेरे लिए "सच" कोई मायने नहीं रखता
-------------------------------------------------------------------------------------------------


No comments:

Post a Comment